वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन ने सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे सभी अधिकारियों, सभी रैंक के बलों, यूएलबी के अधिकारियों और कर्मचारियों, चिकित्सा प्रशासन, ईबी विंग, होमगार्ड, नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों, अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों, मीडिया सहयोगियों, शांति समिति, धार्मिक प्रमुखों को त्यौहार के सफल आयोजन के लिए बधाई। हमारे जिले में रामनवमी पर्व और जुलूस को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम करने वाले अन्य शुभचिंतकों का भी धन्यवाद। उन्होने कहा कि इस अद्भुत टीम वर्क के लिए आप में से प्रत्येक प्रशंसा के पात्र हैं। इसके अलावा JAP, IRB, CRPF, RAF बलों को उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से कड़ी मेहनत करने तथा इस बड़े कार्य को हासिल करने में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद ।