- 02 अप्रैल बुधवार को होगा उद्घाटन, 07 दिवसीय होगा आयोजन, तैयारियां पूर्ण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : लौहनगरी की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्री बाल मन्दिर, इस वर्ष अपनी स्वर्ण जयन्ती (50 Years Celebration) मना रही है। 1976 में बाल मंदिर की स्थापना हुई थी, और इस वर्ष सनातन गौरव के 50 वर्ष बाल मंदिर कमिटी मनाएगी ।
उन्होंने बताया की इस वर्ष रामनवमी महोत्सव धूमधाम से बाल मंदिर द्वारा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस वर्ष 07 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस बार कई आकर्षण देखने का मौका जमशेदपुरवाशियों को मिलेगा। अयोध्या में जिस प्रकार प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बना है ठीक उसी प्रकार का प्रारूप साकची झंडा चौक में बन कर तैयार है एवं भव्य राम लल्ला की प्रतिमा का भी दर्शन जमशेदपुर की जनता करेगी।
बुधवार 02 अप्रैल को संध्या 06:00 बजे रामनवमी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास करेंगे, साथ ही हिन्दू समाज का परचम लहराने वाली विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा।
गुरुवार 03 अप्रैल को संघ्या 08 बजे से भव्य भजन संघ्या का आयोजन होगा, भजनों की प्रस्तुति देने के लिए लोकप्रिय भजन सम्राट शुभम रूपम कोलकाता को आमंत्रित किया गया है साथ ही उनका साथ स्थानीय भजन गायक श्री अनुभव अग्रवाल एवं लिपू शर्मा देंगे एवं कोलकाता से केवीआर म्यूजिकल ग्रुप को आमंत्रित किया गया है।
शुक्रवार 4 अप्रैल को भव्य दीप उत्सव एवं प्रभु श्री राम का महाआरती होगा। स्थानीय कलाकारों के द्वारा साकची बाजार के हृदय स्थल झंडा चौक पर रंगोली के माध्यम से प्रभु श्रीराम का चित्र बनाया जाएगा। जिस प्रकार गंगा मैया का आरती बनारस में होता है, वहीं के पुरोहितों के द्वारा साकची झंडा चौक पर प्रभु श्री राम का महाआरती होगा।
शनिवार 05 अप्रैल को संघ्या 05 बजे से बाल हनुमान सजाओं प्रतियोगिता एवं अमित अघोड़ी आर्ट ग्रुप सोनीपत के द्वारा मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
शनिवार 06 अप्रैल को रामनवमी के पावन अवसर पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन होगा. शोभा यात्रा साकची झंडा चौक से आरंभ होकर साकची छेत्र का भ्रमण करेगी। शोभा यात्रा में विशेष आकर्षण के रूप में आकर्षण झांकिया, भव्य आतिशबाजी, राम दरबार, हैरतअंग्रेज खेलों का प्रदर्शन, 65 दल के डंका की टीम सहित कई आकर्षक प्रस्तुतियां होगी।
सोमवार 07 अप्रैल को विसर्जन दशमी जुलूस संघ्या 04 बजे निकाला जाएगा। इस वर्ष बाल मंदिर द्वारा पूरा साकची को भगवा बजरंगबली के पताको से सजाया गया है,एवं चन्दननगर के कारीगरों द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा जमशेदपुरवाशियों का मनमोह रही है। राम दरबार के रूप में पुष्पक विमान (वाल्मीकि रामायण के अनुसार पुष्पक विमान मोर जैसी आकृति का आकाशचारी विमान, जो अग्नि-वायु की समन्वयी ऊर्जा से चलता है) स्थापित किया गया है।
बाल मंदिर अखाड़ा विगत 50 वर्षों से रामनवमी महोत्सव का आयोजन करती आ रही है. जमशेदपुर के शांतिप्रिय जनता का सहयोग, स्नेह हमेशा मिलता आया है. समिति से सुमन अग्रवाल ने जमशेदपुरवासियों धर्मप्रेमी बंधुओं एवं रामभक्तो से महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।