सरायकेला जिला को अपराधमुक्त बनाने के लिए एसपी मुकेश कुमार लुणायत द्वारा तैयार की गई स्पेशल टीम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला जिला पुलिस द्वारा चिन्हित अपराधियों की निगरानी के लिए 40 सदस्यों की टीम बनाई गई है। टीम के पदाधिकारी अपराधियों के दोहरे भौतिक सत्यापन करने के साथ-साथ आपराधिक मामलों के शीघ्र उद्भेदन में संबंधित थानों की मदद करेंगे।
सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में गठित विंग में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, उपाधीक्षक मुख्यालय सभी थाना एवं ओपी प्रभारी तथा सभी थाना के एक-एक नए नोडल पदाधिकारी को टीम में रखा गया है। एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल एवं पुलिस उपाधीक्षक के साथ क्षेत्रवार पाक्षिक बैठक कर विंग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।
जिले में बीते 1 जनवरी से 30 जून 2024 तक आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, रंगदारी एवं फिरौती, लूट, सेंधमारी गृहभेदन, छिनतई, चोरी, वाहन चोरी एवं उत्पाद अधिनियम के कुख्यात कल 1919 अपराधियों की सूची तैयार की गई है। इनमें जिले के 1459 अन्य जिले के 369 व राज्य के 81 अपराधी शामिल है।
इसके साथ ही संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपराधियों की सूची की समीक्षा कर आवश्यकता अनुसार निगरानी प्रस्ताव, सीसीए प्रस्ताव, बेल कैंसिलेशन के लिए प्रस्ताव पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।