नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी की आत्मकथा ‘दियासलाई’ पर विशेष चर्चा
राष्ट्र संवाद । नई दिल्ली
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए), संस्कृति मंत्रालय और ‘सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन’ के सहयोग से 28 फरवरी, 2025 को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी की आत्मकथा ‘दियासलाई’ पर एक विशेष बातचीत का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम दिल्ली के जनपथ स्थित आईजीएनसीए के समवेत ऑडिटोरियम में शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होगा। अतिथियों से अनुरोध है कि वे शाम 4:00 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें।
इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में आईजीएनसीए के अध्यक्ष ‘पद्म भूषण’ राम बहादुर राय और आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।
यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम सामाजिक न्याय, बाल अधिकारों और वैश्विक करुणा के प्रति श्री कैलाश सत्यार्थी की आजीवन प्रतिबद्धता और उनकी असाधारण यात्रा से परिचित होने का एक विशिष्ट अवसर सिद्ध होगा।
इस विशिष्ट कार्यक्रम के लिए आपको आमंत्रित करते हुए हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है। कृपया अपनी गरिमामयी उपस्थिति से हमें कृतार्थ करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:
* एलन थॉमस: +91 88284 67298
* राहुल राठी: +91 74281 37724