24 को मरीन ड्राइव ब्रह्मा कुमारीज यूनिवर्सल पीस पैलेस के परिसर में विशेष सम्मेलन का आयोजन
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एवं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अंजू बहन जी ने अत्यंत हर्ष के साथ बताया कि 24 सितंबर 2024 को मरीन ड्राइव ब्रह्मा कुमारीज यूनिवर्सल पीस पैलेस के परिसर में य़ह विशेष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय आध्यात्मिकता एक समृद्ध और सामंजस से पूर्ण समाज की पूंजी है ।
बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान आध्यात्मिक बंधुता की विस्तृत और सुदृढ़ आधार पर खड़ा है जो जाति ,देश, प्रांत, पंथ और धर्म की परिभाषाओं से सीमित नहीं होता है, समाज में प्रेम करुणा शांति पवित्रता सत्य और अहिंसा जैसे उन आध्यात्मिक मूल्यों पर प्रकाश डालना जो सभी धर्म में विद्यमान है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह सम्मेलन विशेष रूप से समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आयोजित किया जा रहा है
जिसमें आध्यात्मिकता और समाज सेवा के बीच गहरी संबंध पर विशेष चर्चा करेंगे और समाज सेवा में बहुमूल्य योगदान करने वाले विशेष जनों को सम्मानित करेंगे तथा संस्था के मुख्यालय से आए हुए वरिष्ठ भाई बी के कीर्ति भाई जी मुख्य वक्ता के रूप में एवं बेगूसराय से राजयोगिनी आदरणीय कंचन दीदी जी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।सम्मेलन में विभिन्न प्रतिष्ठित वक्ता अपने अनुभव विचार साझा करेंगे जिसमें हम सभी मिलकर एक अधिक शांतिपूर्ण समृद्ध और सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण में कैसे अपना योगदान दे सके। समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सभी समाज सेवायों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में जमशेदपुर चांडिल बहरागोड़ा बलरामपुर आदित्यपुर गालूडी जादूगोड़ा चाकुलिया आदि स्थानों से समाज सेवा से जुड़े महानुभावों का समागम होगा
अत सभी मीडिया बंधुओ से आगरा है कि आप भी समय पर पहुंच कर अपना बहुमूल्य योगदान दे धन्यवाद
कार्यक्रम का विवरण :- दिनांक 24/09/24 मंगलवार
स्थान :- ब्रह्माकुमारीज यूनिवर्सल पीस पैलेस, बिंदल मोल के सामने,मरीन ड्राइव सोनारी, जमशेदपुर।
समय:- प्रात:- 9:00 बजे से दोपहर 2:30 तक