अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के साथ रात में खुद निकले एसपी
बेगूसराय : जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ 40 अपराधियों की सूची हाथ में लेकर अपराधियों के छापेमारी करने के लिए शनिवार की रात निकले उन्होंने रतनपुर के हेमरा ,मुगेरीगंज,पोखरिया आदि जगहों पर छापेमारी की इस संबंध एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले की पुलिस एसड्राइव में निकली हुई है जितने भी वांछित अपराधी है वारंटी ,असामाजिक तत्व है सभी के सूची पुलिस स्टेशनों में बन गई है एक महीने से हमलोग इस पर काम करवा रहे थे । वांछित अपराधी वारंटी और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी गिरफ्तारी की जा रही है जिनकी कुर्की है कल रविवार को उनकी कुर्की भी की जाएगी इसी क्रम में मैं और सदर डिवीजन के पूरी टीम और 18 पुलिस स्टेशन की टीम हम लोग रतनपुर हेमरा गांव आए हुए हैं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है 34 पुलिस स्टेशनों के34 गांव को एडेंटी फाई किया गया है जहां जायदा अपराधी हैं, जिसकी गिरफ्तारी की जा रही है।