सोनारी निर्मल नगर में नाले की सफाई जेएनएसी के द्वारा नहीं करवाने पर भाजपा नेता नीरज सिंह हुए गंभीर
• गर्भवती महिला नहीं जा पाती थी अपनी घर
• रोजाना 200 से अधिक लोग होते है प्रभावित
जमशेदपुर: नालों की सफाई को ले कर पूरे शहर मे सवाल उठता है। थोड़ी सी बारिश के कारण निचले इलाको मे लोगों के घरों में पानी भर जाता है, इसका कारण सिर्फ एक ही है की नालों की नियमित सफाई न होना। ऐसे में सवाल भी सरकार पर उठना लाजमी हो जाता है
*बस्तीवासियों ने भाजपा नेता नीरज सिंह से किया अनुरोध*
बस्तीवासियों, स्थानीय नेता जगन्नाथ धीवर और चुन्नू भूमिज जी के आग्रह पर भाजपा नेता नीरज सिंह घटना स्थल का जायजा लेकर लोगों से बात चीत किया| गंदे नाले और वहां रह रहे लोगो के बदहाली को देख कर नीरज सिंह जी स्तब्ध रह गए और उसी समय निर्णय लिया गया की सफाई जल्द से जल्द करवाना अति आवश्यक है|
साजू धीवर जी की बीमार पत्नी नहीं पार कर पा रही है नाला
बता दे कि बीते दिनों बस्ती के स्थानीय साजू धीवर जी की पत्नी का ऑपरेशन हुआ है जिसके कारन वह उस गंदे नाले को पार कर अपने घर कई दिनों से नही जा पा रही है। जिसके कारन उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|
खुला नाला और बस्ती के बीचो बीचो दौडती है 4 फूट गहरा नाला
सोनारी निर्मल नगर बस्ती के बीचो बिच ये वृहद् नाला 200 घरो के द्वार से होकर ब्गुजरती है जिसमे ज्यादातर नाली का भाग खुला हुआ पाया गया है| jnac इसपर कोई ध्यान नहीं देती है क्योंकि
ऊपर के रिहायशी इलाके से बहकर आती है ये वृहद् नाला
बता दे कि इस बस्ती के उपरी इलाको में रहने में वाले घरों से बहकर आती है ज्यादातर गन्दगी निचले इलाको में नालों में जमा हो जाती है जिसके कारण ये समस्या विक्राल रूप ले चुकी है| जिसके कारन नाले के निचले भाग पूरी तरह गंदगी से भर चूका है इसी वजह से नाले का पानी ऊपर सड़क में बह रही है|