सोना देवी मेमोरियल विश्वविद्यालय का लोगो वेबसाइट का विमोचन साथ में थाईलैंड के साथ हुआ एमओयू
उद्योग और समाज की आवश्यकता के अनुसार छात्र तैयार करें: प्रभात शर्मा
हर परिचित की सहायता को तत्पर रहने वाले कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हौसला रखने वाले तत्कालीन समाजसेवी मार्शल एसडी सिंह ने भी कभी यह सोचा नहीं होगा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा जलाए गए दीप (एसडीएस फ़ॉर एक्सीलेंस) एक दिन विश्व के मानचित्र पर आएगा और इस को साकार किया इनके पुत्र दिवाकर सिंह व प्रभाकर सिंह ने आज जब रमाडा होटल में सोना देवी मेमोरियल यूनिवर्सिटी का लोगो व वेबसाइट का विमोचन हुआ तो कार्यक्रम के दौरान थाईलैंड के साथ एम ओ यू हुआ तो यह चर्चा होने लगी है
मौके पर टाटा स्टील के पूर्व हेड प्रभात शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जमशेदपुर यूनिकॉर्न का उत्पादन क्यों नहीं कर रहा है। एसडीयू पहले बन सकता है और उद्योग और समाज की आवश्यकता के अनुसार छात्र तैयार करें
निदेशक प्रभाकर सिंह ने बताया कि जमशेदपुर के घाटशीला स्थित सोना देवी यूनिवर्सिटी ने थाईलैंड सरकार के साथ एमओयु किया हैं जहाँ तीन विषयों मे अब यहाँ के छात्र थाईलैंड जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.
[su_youtube url=”https://youtu.be/Oq_ilzZD9X8″ title=”Jamshedpur”]
वैसे जमशेदपुर तथा आस पास के इलाकों के छात्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, एग्रीकल्चर, टुरीजम और फिशरी इन तीन विषयों के शिक्षा को लेकर यह एमओयु किया गया हैं, जमशेदपुर के छात्र थाईलैंड और थाईलैंड के छात्र जमशेदपुर मे पहूंचकर शिक्षा ग्रहण करेंगे, इससे दोनों ही तरफ के छात्रों को काफ़ी लाभ मिलेगा ज्ञात हो कि सोना देवी विश्वविद्यालय की नींव रखने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए प्रभाकर सिंह लगातार प्रयासरत रहे हैं
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत में रॉयल थाई महावाणिज्य दूत कुंवारी अचराप्पन , विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री टिन मोई श्री एशोर राज वह सम्मानित अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार वाइस चांसलर लिपि घोष मौजूद थे