सिख समाज का प्रतिनिधित्व सोमू ने सिख समाज की ओर से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को दी बधाई
जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए को-आपरेटिव कॉलेज में चल रही मतगणना में भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो लगभग जीत की ओर हैं. विद्युत दा लगभग दो लाख वोट से आगे चल रहे हैं. इसी बीच भाजपा की जीत पर समर्थक उत्साहित हैं और जश्न मनाने में जुट गए हैं. विद्युत दा की लगातार तीसरी बार की हेट्रिक पर सिख भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने उन्हें सिख समाज की ओर से जोश खरोश के साथ बधाई दी है.
दादा से मिलते हुए विभिन्न सिख भाजपाइयों क्रमशः सोमू के साथ गुरदीप सिंह पापू, चंचल भाटिया ,मंजीत गिल, जोगिंदर सिंह जोगी, सतिन्दर सिंह बंटी, नवजोत सिंह सोहल, दलजीत सिंह ,जसबीर सिंह सोनी,इंदरजीत सिंह बिट्टू, जगतार सिंह नागी, ने आशा जताई है कि अब विद्युत दा केंद्रीय मंत्रीमंडल में शुसोभित होकर जमशेदपुर की जनता की आवाज बनेंगे.
इन सिख नेताओं की खुशी इसलिए भी आसमान को छू रही है क्यूंकि जमशेदपुर में चुनाव के दौरान सिखों की सर्वोच्च संस्था सीजीपीसी ने खुलकर इण्डिया प्रत्याशी को समर्थन कर दिया था, जिसके बाद सिख भाजपाइयों ने पार्टी के प्रति अपनी वर्षों की वफादारी निभाते हुए सिखों को एक सूत्र में परोने में जी जान लगा दी थी.
अपने प्रधान की बगावत करते हुए खुलकर विद्युत दा को विभिन्न गुरुद्वारों में मान सम्मान दिलाया था. ऐसे में अपनी जीत से लव रेज विद्युत दा ने भी सिख नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह सिख समाज के साथ पूर्व की तरह खड़े रहेंगे. उनकी यह जीत जमशेदपुर की जनता की जीत है.