मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन ने भी कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के समारोह में बच्चे- बच्चियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया
आपका आत्मविश्वास ही आपको कामयाबी दिलाएगा असफलता से डरे नहीं, मेहनत करते रहें, मंजिल जरूर मिलेगी:श्रीमती कल्पना सोरेन
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन ने भी कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा – आपका आत्मविश्वास आप से कोई छीन नहीं सकता है। आपका आत्मविश्वास ही आपको कामयाबी दिलाएगा । ईमानदारी से मेहनत करने की जरूरत है ।
*_लक्ष्य तय करें, असफलता से डरे नहीं_*
श्रीमती सोरेन ने बच्चे- बच्चियों से कहा कि आप अपना लक्ष्य तय करें। इस दिशा में लगातार आगे बढ़ें। मेहनत करते रहें। अगर असफलता मिलती है तो डरे नहीं। बार-बार की असफलता के बाद आप निश्चित तौर पर कामयाब होंगे और अपनी मंजिल को पाएंगे।
यहां के वातावरण से पूरी तरह वाकिफ हूं
श्रीमती सोरेन ने कहा कि मैं यहां ही पली और पढ़ी हूं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई और ट्रेनिंग भी यहीं प्राप्त की हूं। जब यहां पढ़ाई करती थी तो पूरा इलाका शाम ढलते ही सुनसान हो जाता था, लेकिन आज यहां का माहौल बिल्कुल ही अलग है। एक संस्थान में 40, 000 से ज्यादा बच्चे -बच्चियां हैं । वे उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई कर रहे हैं । अब यह इलाका एक अलग ही अंदाज में देखने को मिलता है । यहां पढ़ रहे आदिवासी समाज के बच्चे- बच्चियां हर क्षेत्र में बुलंदियों को हासिल करें , यह हम सभी के लिए गर्व की बात होगी