बहरागोड़ा में नीरामिश्री गाँव में सोलर जलमीनर खराब : पानी संकट
बहरागोड़ा । बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में एक तरफ प्रचंड गर्मी से परेशान है तो दूसरी तरफ प्रखंड के कई हिस्सों में जल संकट भी गहराता जा रहा है। गर्मी के मौसम में प्रखंड में पेयजल का संकट आम बात हो गई है। लेकिन इस बार यह परेशानी काफी पहले से ही शुरू हो गई हैं। गर्मी की शुरुआत होते ही इलाके के कई चापाकलों से पानी नहीं निकल रहा है। वहीं नदी नालों के साथ छोटे-बड़े सभी तालाब सूख ने कागार पर है
बहरागोड़ा प्रखण्ड के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत निरामिश्री गांव में सरकार की ओर से गांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से सोलर जलमीनार लगाई गई थी। लेकिन पेयजल विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।नीरामिश्री गांव में सोलर जल मीनार लगाया गया था करीब पांच महीने से खराब पड़ा हुआ है। इससे आम जनों को पानी के अभाव में दर बदर भटकना पड़ रहा है,
इस संबंध में विभाग अभी तक मोम बनी हुई है जिसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है और पीने का पानी दुर-दूर से लाना पड़ रहा है।नीरामिश्री ग्राम के वासियों ने आज यथा शीघ्र खराब पड़े सोलर जलमीनार को ठीक ठीक कराने का मांग जिला प्रशासन से किया है इस मौके पर खोगेंद्र नाथ बेसरा, श्यामल कुमार बेसरा, रामचन्द्र बेसरा, सकला बेसरा, जैस्मीन हांसदा, आनंदो हांसदा, दुर्गा प्रसाद हांसदा, आरती बेसरा, बाली हांसदा आदि ग्रामीण उपस्थित थे