न्यू वेलकम ग्रुप के द्वारा लगाया गया सेल्स कम एक्सभीसिशन का उद्धघाटन समाज सेविका श्रीमती अनुपमा सिन्हा ने की
The milanee में न्यू वेलकम ग्रुप के द्वारा लगाया गया सेल्स कम एक्सभीसिशन का उद्धघाटन समाज सेविका श्रीमती अनुपमा सिन्हा के द्वारा किया गया
श्रीमती अनुपमा सिन्हा ने कहा की आज का युग ऐसा युग है जिसमें महिलाओं को संविधान में कई अधिकार दिए गए हैं।
[su_youtube url=”https://youtu.be/8s1JrgofVFk” title=”Jamshedpur”]
आज महिलाएं इस विकासशील भारत को विकसित बनाने के लिए अपना योगदान देती है परंतु फिर भी उन्हें कई बार अलग-अलग रूपों में प्रताड़ित किया जाता है तथा उनके अधिकारों का हनन किया जाता है।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि कहीं ना कहीं यह भी सच है कि पैतृक सत्ता समाज होने के कारण पुरुषों को ही मान सम्मान दिया जाता है तथा आज भी कई ऐसे प्रांत हैं जहां बेटियों के होने पर निराशा ज़ाहिर की जाती है।
उद्घाटन के बाद महिलाओं द्वारा जम कर ख़रीधारी की गई इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली घरेलू महिलाओं का सहयोग देने में श्रीमती अनुपमा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है यहाँ सारी , कुरती, बैग, सूट, ज्वेलरी , बच्चों का खिलौना आदि भी है ,
यह एक्सभीशन 7 मई से 9 मई तक चलेगी । न्यू वेलकम ग्रुप की संस्थापक नूतन झा पिछले 4 वर्षों से इस तरह की कार्यकर्मों का आयोजन करती आ रही है ।
इनका संदेश अधिक से अधिक महिलाओं को सशख़्त करवाना है जिससे उनकी एक समाज में अपनी पहचान बने । इस कार्यक्रम में सम्मिलित ग्रुप मेंबर्स में वीणा जी , ऋण जी , सुधा जी , सीमा जी, अमृता जी , सुरभि जी, अनामिका जी , एकता जी , मधु जी, ख़ुस्बू जी, आरती जी साथ ही साथ और भी अन्य महिलाओं का भी भरपूर योगदान है