सबूज बांग्ला सोसाइटी की ओर से रोटी बैंक का आरम्भ समाजसेवी मौसमी दास द्वारा किया गया ..स्टेशन में लोगों के बीच रोटी बैंक के जरिए गरीब लोगों को खाना उपलब्ध कराया गया.. ताकि कोई भी भूखे पेट रात न गुजारे ,.जिसमें साबूज बांग्ला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास एवं उनके साथ भास्कर दास, अनूप भट्टाचार्य ,शुक्ला बनर्जी ,शुक्ला मुखर्जी एवं मोंटू मैती तथा कमलेशजी उनकी पूरी टीम यह काम जरूरतमंदों के बीच किया यह प्रयास लगातार जारी है और हर संभव सबूज बांग्ला सोसाइटी की ओर से रहेगा कि यह कार्य करते रहें