उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास समाजसेवी व रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में होंगे शामिल
समाजसेवी व रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह की जयंती पर रक्तदान शिविर आज तैयारी पूरी
जमशेदपुर:भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान अभियान की कड़ी में आज के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन के सहयोग से रेड क्रॉस भवन, साकची में शहर के जाने माने समाजसेवी व रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह के संयोजन में किया जा रहा है।
विकास सिंह ने बताया कि उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल श्री रघुवर दास जी भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है उन्होंने कहा कि स्वर्गीय के के सिंह समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक सहयोग पहुंचाना चाहते थे सभी धर्म सभी वर्ग व साहित्यकारों बुद्धिजीवियों के साथ उनका संबंध रहा है उनके जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में सभी लोग शिरकत करेंगे और मेरा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान शिविर में शिरकत कर रक्तदान महादान के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें
रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने अधिक से अधिक रक्तदाताओं से जुड़ने व रक्तदान करने का आग्रह किया है।
वही ब्रह्मषिॅ विकास मंच जमशेदपुर के संस्थापक महासचिव राजकिशोर सिंह और अनिल ठाकुर ने बताया कि
” ब्रह्मषिॅ विकास मंच ” के
ब्रह्मषिॅ विकास मंच अध्यक्ष , रेड क्रॉस के पेट्रन, प्रसिद्ध समाज सेवी , समाज कल्याण के लिए सर्वस्व ने वछावर कर देने वाले श्रद्धेय स्वर्गीय कौशल किशोर सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए
मंच अपनी ओर से भी तैयारी की है मंच के पदाधिकारी व सम्मानित सदस्यों को शिविर में भाग लेने के लिए आग्रह किया है रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए मंच के सभी पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से लगे हैं
महासचिव अनिल ठाकुर व संस्थापक महासचिव राजकिशोर सिंह ने बताया कि आज रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन साकची मे निर्धारित है । ” ब्रह्मषिॅ विकास मंच ” के सभी सम्मानितजनों से आग्रह है कि महादान के इस महापर्व मे रक्तदान कर समाज के महान विभूति को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर महा पुण्य के भागी बने ।