चोरी के मामले के उद्भेदन में जुटी पुलिस डॉग स्क्वायड का सहयोग लिया
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुईयाडीह लाल भट्ठा निवासी रवि कुमार शर्मा के घर में हुई चोरी के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ठाकुर दल बल के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड का इस्तेमाल किया गया. पुलिस टाटा स्टील के डॉग एस्क्वायड को लेकर घटना स्थल पहुची लेकिन 2 दिन से बारिश के कारण खोजी कुत्ता घर के सामने नाला के बगल से मेन रोड तक कुछ ही दूर में जाकर रुक गया। जानकारी देते हुए एएसआई रजनीश कुमार ने बताया लाल भट्टा में चोरी हुआ है जिसको लेकर डॉग स्क्वायड मंगाया गया बारिश के कारण लाइन मैच नहीं हो पा रहा है लेकिन हम लोग कोशिश कर रहे हैं मेच करवा कर अपराध और अपराधी तक पहुंचने की कोशिश जारी है। वही पुलिस लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है ताकि अपराधी तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके. जानकारी हो कि रवि कुमार शर्मा पत्नी और बच्चों के साथ सोनारी अपने ससुराल गए थे जहां तीज पर्व मनाना था आज सुबह वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा है और सामान बिखरा हुआ है रवि कुमार का कहना है कि ₹55000 नगद के अलावे करीब ₹1000000 मूल्य के गहने चोर चोरी कर ले गए हैं सूचना मिलने के बाद से पुलिस मामले के उद्भेदन में जुटी हुई है.