श्री शनि देव ने भावना सम्मान से आनंद मार्ग के गौरंग दत्त को किया सम्मानित
जमशेदपुर: श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर ऑटो क्लस्टर सभागार में भावना सम्मान से शहर के कुछ समाजसेवियों जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना अलग पहचान बनाएं है ।
समाजसेवी गौरांग दत्ता यथा संभव समाज के हर छोटे बड़े कार्य को करने के लिए प्रसिद्ध है चाहे वृद्धा पेंशन हो, राशन कार्ड में नाम जोड़ना हो या नया बनाना हो,
किसी असहाय रोगी के लिए चिकित्सा करवाना हो आदी सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और इन्हें ट्विटर किंग भी कहा जाता है।
यह सम्मान जमशेदपुर ब्लड बैंक जीएम संजय चौधरी ने अंग वस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।