श्री श्याम भक्त मंडल करेगी कम्बल का वितरण…
मारवाडी सम्मेलन के चुनाव में पवन अग्रवाल का किया समर्थन….
श्री श्याम कोठी में लगेगा लिफ्ट…
जमशेदपुर…16 दिसम्बर.. शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्था श्री श्याम भक्त मंडल अपने संस्थापक स्व पवन चौधरी की स्मृति में ठंड में गरीबो के बीच अपने सामाजिक दायित्व के तहत पांच सौ कम्बल का वितरण मंगलवार को हरिजन स्कूल मैदान में करेगी।
मंडल की बैठक में तय किया गया कि आसन्न पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाडी सम्मेलन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पवन अग्रवाल के समर्थन में श्याम भक्त मंडल पूरी ऊर्जा,शक्ति के साथ समर्थन करेगी। मंडल के सदश्य समाज के लोगों से संर्पक कर चुनाव में पवन अग्रवाल के समर्थन में मत देने का आग्रह करेगी। शहर के श्याम मंडलो के साथ अन्य सामाजिक और धार्मिक संघटनो से संपर्क कर पवन अग्रवाल को समाज हित में सेवा का अवसर प्रदान करने का आग्रह करेगी। आज भक्त मंडल टाटानगर से खाटु धाम तक उनके नेतृत्व में कुशलतापूर्वक कार्य कर रही है। कोरोना काल मे लगभग 900 लोगो को ऑक्ससीन सिलेंडर उपलब्ध करा कर पवन अग्रवाल में समाजहित में बेहतर कार्य किया था। भक्त मंडल के लोग 25 सालो से उनके द्वारा समाज मे किये गए कार्यों का ब्यौरा समाज के समक्ष रखने का कार्य करेगी ।
8 जनवरी को भक्त मंडल वन भोज का आयोजन करेगी। बाबा श्याम की नगरी खाटु धाम में भक्त मंडल द्वारा संचालित श्री श्याम कोठी में श्याम भक्तो की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष फाल्गुन मेले में श्याम भक्तो को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। इसके लिए श्री राजेश नरेडी को जिम्मेदारी सौंपी गई। समाजहित में दीपावली के अवसर पर निर्मित सामुहिक मिठाई का आय ब्यय का ब्यौरा श्री अरुण अग्रवाल ने बैठक में प्रस्तुत किया। बैठक की अध्यक्षता मुरारी अग्रवाल ने जबकि धन्यवाद बजरंग अग्रवाल ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से मारवाडी समेलन भालूबासा के अध्यक्ष पंकज छवछारीय,सचिव मालीराम अग्रवाल, राजू खंडेलवाल, वेद प्रकाश उपाध्यय,संजय शर्मा,बसन्त अग्रवाल, हैप्पी अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, बिमल अग्रवाल,महिला शाखा की अध्यक्ष रिंकू अग्रवाल, सचिव उषा गुप्ता, बबिता अग्रवाल, गीता खंडेलवाल,राजकिशोर मोदी,नितिन चौधरी,रवि अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदश्य लोग शामिल थे।