श्री गणीनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी जमशेदपुर के सभागार मे नववर्ष मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन संस्था के द्वारा किया गया।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुंदर गुप्ता, अध्यक्ष के द्वारा किया गया। नववर्ष मिलन समारोह मे संस्था के संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य, कार्यकारणी सदस्य, महिला सदस्यों एवं समाज के लोगों ने एक दुसरे को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज के मिलन समारोह मे संरक्षक सह संगठन प्रभारी श्री विनय कुमार गुप्ता ने विगत वर्ष मे संस्था के द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों को समाज के सामने रखा एवं इस वर्ष के होने वाले महत्वपूर्ण कार्यों पर अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया इस नववर्ष मिलन के अवसर पर संरक्षक सह पूर्व महामंत्री श्री निरंजन प्रसाद एवं उपमुख्य संरक्षक श्री सोहन लाल साह ने समाज के लोगों से अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर देने का सुझाव दिया साथ ही डा॰ महेन्द्र प्रसाद जी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का प्रस्ताव रखा। उपाध्यक्ष श्री संजय प्रसाद ने ऊपरी तल्ले पर स्थित बाबा गणीनाथ के मंदिर को नीचे स्थांतरित करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान किया। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन उपाध्यक्ष श्री शैलेश गुप्ता के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी महामंत्री राजेश कुमार साह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से कार्यकारी अध्यक्ष श्री जयहिन्द गुप्ता, संरक्षक श्री रंजीत साह, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री दयाशंकर गुप्ता, श्री राजकुमार प्रसाद, श्री संजीव प्रसाद, श्री राज गुप्ता उपस्थित थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय प्रभारी सुजीत कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष प्रशांत साह, उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार एवं सस्था के कार्यकारिणी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।