अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम के द्वारा बाराद्वारी में श्रावणी उत्सव सह बैठक का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम के द्वारा श्रावणी उत्सव सह बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम की प्रमुख अनीता निधि जी के आवास बाराद्वारी में आयोजित किया गया था। शुभारंभ माता भारती और स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात साहित्यकार निवेदिता श्रीवास्तव जी ने ग्राहक गीत का गायन किया ।
अनीता निधि जी ने उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय दिया और स्वागत संबोधन किया । इस बैठक में अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार माधुरी मिश्रा जी उपस्थित थी। ग्राहक पंचायत संगठन का लक्ष्य और उद्देश्य और महिला जागरण आयाम के कार्यों पर प्रकाश डाला प्रांत सचिव डॉक्टर कल्याणी कबीर ने।
स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति की उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय जी ने श्रावण मास के आध्यात्मिक और प्राकृतिक महत्व से सभी को अवगत कराया ।
साहित्यकार माधुरी मिश्रा जी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के लिए जरूरी है कि वह अपने अंदर आत्मविश्वास का निर्माण करें और अपनी क्षमता को निखारें। पूर्वी सिंहभूम की उपाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा जी ने अपने आशीर्वचन में बताया कि सावन का मतलब सुख और समृद्धि है। पर्यावरण आयाम प्रमुख आरती श्रीवास्तव विपुला जी ने सबों को धन्यवाद दिया और यह भी बताया कि श्रावण मास में शिव भगवान की पूजा क्यों की जाती है और इस माह की महिमा क्या है। सभी महिलाओं को संगठन की ओर से श्रावणी भेंट स्वरूप हरी बिंदी , सिंदूर और नेलपाॅलिश दिया गया।
इस बैठक में निवेदिता श्रीवास्तव जी , एंजेल उपाध्याय जी और कृष्णा सिन्हा जी ,माधुरी मिश्रा जी ने श्रावणी गीत और कजरी भी प्रस्तुत किया। बैठक का सफल संचालन किया सशक्त लेखिका सरिता सिंह जी ने।
बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया। इस बैठक में सदस्य मीरा गुप्ता, बबली मीरा , चंदा कुमारी और मिनी कुमारी की भी गणमान्य उपस्थिति रही।