पुलिस ने सुगापीपर बाजार में की छापेमारी
मोतिहारी ( पुर्वी चंपारण ) से संतोष राउत की रिपोर्ट
मोतिहारी ,बिहार:पुलिस ने गुप्त सूचना पर पताही के सुगापीपर बाजार में एक अंडा भुजा दुकान से छापेमारी करबीती रात्रि नेपाली शराब के साथ शराब तस्कर सह दुकानदार को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुगापीपर गांव के मोहन सहनी के पुत्र ब्रह्मदेव सहनी है। वह सुगापीपर बाजार में अंडा भुजा नाश्ता की दुकान किया है। उसी दुकान की आड़ में वह शराब बेचने का भी काम करता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपनी दुकान में शराब बेच रहा है। तलाशी के दौरान पुलिस ने दुकान से 2 लीटर 400 एमएल, कुल आठ बोतल नेपाली सोफिया शराब के साथ उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने मामले में प्राथमिक की दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे न्याय हिरासत में मोतिहारी भेज दिया। छापेमारी में दरोगा धनंजय कुमार आदि पुलिस बल शामिल थे।