जमशेदपुर में भीषण गर्मी का कहर: छोटे बच्चे पत्तों से बचाव करते नजर आए
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर शहर में लगातार गर्मी अपना नया रिकॉर्ड बना रही है, शहर का पर 42 से 43 डिग्री पहुंच गया है, दिन में ही लोग घर में दुबकने को मजबूर है, तपिश धूप और लू से लोग परेशान दिख रहे है, जमशेदपुर के किताडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय खासमहल स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे धूप में राहत पाने के लिए सर पर पेट रखकर चलते नजर आ रहे हैं, जहां पेड़ का चाव है वहां तो स्कूली बच्चे रुक कर गर्मी से राहत ले रहे हैं, और जहां धूप है, वहा सड़कों पर चिलचिलाहट धूप में हाथों में पत्ते सर पर रख घूप से बचते हुए स्कूल से घर जा रहे है, बच्चों द्वारा धूप से बचने के लिए पत्तों का सहारा लिए बच्चों कि इस पहल से कही ना कही पेड़ लगाने के लिए लोगों को मजबूर करेगा, गर्मी में पेड़ों की अहमियत यह बच्चे बता रहे हैं, सड़के बनती जा रही है, कई पुराने पेड़ों को काट दिया जाता है, मगर पेड़ नहीं लगाए जाते, आज लोग धूप में सड़क पर पेड़ की छांव खोजते नजर आ रहे हैं, जमशेदपुर में स्कूली बच्चों का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है l