जामताड़ा जिला योग संघ के तत्वाधान में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न
निजाम खान
जामताड़ा: 22 मई से 28 मई तक जामताड़ा के गांधी मैदान स्थित जामताड़ा क्लब प्रांगण में जामताड़ा जिला योग संघ के तत्वधान में सात दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। आज के समापन समारोह एवं प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा आनंद ज्योंति मींज के कर कमलों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया|वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस प्रशिक्षण अकैडमी में ट्रेनिंग के दौरान योग के अभ्यास से जुड़ी अपनी पुरानी यादें पुरानावृत्ति हो गए वह आपने यादें साझा किए और कहा कि योग बच्चों के जीवन में अनुशासित रहने सिखाते हैं। साथ ही निरंतर योग करने से मनुष्य को स्वस्थ , चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में हमारे शरीर को सहायता प्रदान करते हैं | यह हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और आज पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। जामताड़ा जैसे छोटे शहर में संसाधन विहीन रहने के बावजूद यहां के खेल संघ निरंतर यहां के छात्र – छात्राओं एवं युवा वर्ग को खेल के प्रति प्रेरित कर रहे हैं यह काबिले तारीफ है । हम भी अपने स्तर से प्रयास करेंगे कि जामताड़ा में खेल और खिलाड़ियों का विकास हो इस स्तर में कुछ कार्य करने का प्रयास करेंगे । सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में पूरे जिले से लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिये जिनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के रूप में अनुष्का टुडू सब जूनियर वर्ग में , अनुराग कुमार जूनियर वर्ग में , मोंटू पंडित सीनियर वर्ग में वहीं धर्मेंद्र साहू वेटनर कैटेगरी पुरस्कृत किया गया। साथ ही दिया दत्ता , स्नेहा दास एवं कुमार युवराज ने आर्टिस्टिक योगा एवं योगासना का सामूहिक योग म्यूजिक में प्रदर्शन सबों के बीच प्रस्तुत किये। विशिष्ट अतिथि के रूप में एप्केस कोचिंग सेंटर के निदेशक मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जामताड़ा जिला योग संघ के संरक्षक अरुप मित्रा, अध्यक्ष बिपिन दुबे , सचिव रविंद्र सुमन , कोषाध्यक्ष भास्कर चांद, संजीव सेन, सोनू मलिक परिणीता सिंह, अरुण पंडित ,नितेश सेन, राहुल सिंह ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाये|