पेश की मिसाल : टीम साईं की रसोई व अमर ज्योति हॉस्पिटल की मदद से जरूरतमंद परिवार की बेटी के हाथ होंगे पीले
★ 100 से अधिक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी करा चुकी है टीम साईं की रसोई
★ नवंबर माह में कुल 4 जरूरतमंद परिवार के बेटियों की शादी में टीम साईं की रसोई , अमर ज्योति हॉस्पिटल प्रबंधन व आमजन के सहयोग से होगा ईश्वरीय कार्य
★ समस्तीपुर , लखीसराय व बेगूसराय जिले का है जरूरतमंद परिवार
जरूरतमंदों की मदद करना वास्तविक धर्म है , खासकर जब बात बेटी की शादी की हो तो यह किसी एक परिवार की जवाबदेही नहीं बल्कि एक सजग समाज की जिम्मेवारी होती है । वैसे जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए युवाओं की टोली टीम साईं की रसोई मजबूती से सामने आकर मदद करती है। मानो जैसे उनके घर के बहन बेटी की शादी हो, ऐसे नेक दिल से टीम साईं की रसोई हर सम्भव मदद कर जो नेक कार्य कर रही है जो कि बेगूसराय जिला में नजीर बन चुका है। टीम आम और खास सब के जेहन में विश्वास का नाम बन चुकी है साईं की रसोई।
जनहित के कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाली जिले की चर्चित सामाजिक संगठन टीम साईं की रसोई ने अमर ज्योति हॉस्पिटल प्रबन्धन के साथ मिलकर इस जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए एक जरूरतमंद माँ की बेटी की शादी में दिये जाने वाले घरेलू सामान एवं भोज्य सामग्री उपलब्ध करवा कर उसके माता पिता के बोझ को हल्का कर दिया है। वैवाहिक व भोज्य सामग्री उपलब्ध करवाने वालों के प्रति जरूरतमंद माँ ने खुशी के आंसुओं को अपनी आँखों में समेटे धन्यवाद किया । टीम साईं की रसोई के खाद्य मंत्री पंकज कुमार व संस्थापक सदस्य अमित जायसवाल ने बताया कि जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में मदद करना काफी पूण्य का काम है । जब उक्त जरूरतमंद परिवार का पता चला तो अमर ज्योति हॉस्पिटल प्रबन्धन व संचालक डॉ चन्दन राज ने जिम्मेदारी लेते हुए लड़की की शादी हेतु जरूरत का सामान इकट्ठा करने का बीड़ा उठाया । अमर ज्योति हॉस्पिटल के संचालक डॉ चन्दन राज ने बताया की अस्पताल में इलाज के साथ ही मानवीय संवेदना से जुड़े सामाजिक कार्यों में भी अमर ज्योति हॉस्पिटल आगे रही है , जैसे ही पता चला कि इस माह 4 जरूरतमंद बेटियों की शादी हेतु टीम साईं की रसोई प्रयास कर रही है वैसे ही टीम साईं की रसोई से बात करके इन बेटियों की शादी में जिम्मेदारी उठाने हेतु हमने अनुरोध किया और आज खुशी हो रही है कि मैं इनलोगों की मदद कर पा रहा हूँ ।
अमर ज्योति हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ राम कुमार , डॉ आदित्य आनंद व डॉ कोमल ने बताया बेटी की शादी में मदद करना काफी अच्छा काम होता है , अन्य सामर्थ्यवान लोगों को भी ऐसे कार्य मे आगे आकर अपने आसपास के जरूरतमंद परिवार की मदद करना चाहिए , ताकि समाज मे आपसी सद्भाव बनी रहे ।
रसोई टीम सदस्य रौनक अग्रवाल , सन्तोष सोनी , अभिषेक , सुमित , विक्की भाटिया व ज्ञान सिंह ने बताया कि लड़की को साड़ी , पायल , बिछिया , नाक का कील , बर्तन सेट , श्रृंगार का सामान , सैंडल , आयरन , पंखा , मिक्सी , चुंदरी , पर्स , गला सेट , आलू , प्याज , रिफाइन , सरसों तेल , पुलाव चावल , दाल , मसाला समेत तकरीबन 100 बारातियों का भोज्य सामग्री समेत काफी मात्रा में समान दिया गया । जो निश्चित रूप से बेटी की शादी में मददगार साबित होगी ।
चारों जरूरतमंद परिवार के बेटियों की शादी हेतु मुख्य रूप से टीम साईं की रसोई , अमर ज्योति हॉस्पिटल प्रबंधन , आम जनमानस के साथ ही सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का योगदान रहा ।
इतनी सारी सामग्री पाकर बेटी के परिवार वाले काफी खुश होकर ढेर सारा आशीर्वाद देकर रसोई से विदा लिए । मौके पर अमर ज्योति हॉस्पिटल के कर्मी , रसोई टीम सदस्य सन्तोष सोनी , विक्की भाटिया , ज्ञान सिंह , अभिषेक , सुमित , अंकित , कुंदन गुप्ता , शिवांगी , समेत टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे ।