*कोरोना पीड़ितों की हो* सेवा.. *पवन अग्रवाल* जमशेदपुर…25 अप्रैल..श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा वैश्विक महामारी संकट काल मे पीड़ित मानवता की सेवा हेतू पूरी ऊर्जा से टीम बनाकर कार्य कर रही है। उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ लोगो का जान बचाना। जब पूरा देश संकट का सामना कर रहा है। अपने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए कोरोना पीड़ितों के घरों तक दूध,फल,पावरोटी तथा विटामिन C की टेबलेट निषुल्क पहुचाने का कार्य शुरू किया है। जिसके लिए मंडल के सचिव बजरंग केवलका मोबाइल नम्बर 9334637329 में कोई भी जरूरतमंद संपर्क कर सकता है। मंडल के प्रमुख पवन अग्रवाल के अनुसार अभी प्रथम चरण में यह सेवा भालुबास,भुयादिह, सीतारामडेरा, एग्रिको और बाराद्वारी एरिया में शुरू की जा रही है। धीरे धीरे इसका विषतार किया जाएगा। पवन के अनुसार ऑक्ससीजन cylenadr के माध्यम से लोगो को काफी लाफ़ हो रहा है। चूंकि संख्या सीमित होने के कारण सीमित लोगो को सेवा दी जा रही है। लोगो से निवेदन है कि घरो में अनावश्यक रूप से cylendra जमा न करे। श्री श्याम भक्त मंडल और नए cylendra के लिए प्रयाश रत है परंतु सफलता नही मिल रही है। पीड़ित मानवता की सेवा हेतू संकट के समय सभी मिलकर इस संकट का मुकाबला करें। मुरारी लाल,मनीष खण्डेलवाल, नितिन चौधरी, बजरंग केवलाक, राजू खडेलवाल, बसन्त अग्रवाल, बिमल अग्रवाल लगातार कार्य कर रहे है।