सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत द्वारा आदित्यपुर क्षेत्र में भ्रमण, पूजा पंडालों की पार्किंग-ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत पुलिस प्रशासन टीम के साथ आदित्यपुर क्षेत्र में पार्किंग-ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के साथ आदित्यपुर नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारुल सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, ट्रैफिक प्रभारी राजेश सिंह समेत नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान एसपी ने आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान, हातिल फर्नीचर के पास चिन्हित पार्किंग स्पॉट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया।
सभी वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही लगाये जहां प्रकाश की व्यवस्था हो। एसपी ने कहा कि सभी पूजा कमेटी को निर्देशित किया गया है कि पंडाल में सीसीटीवी कैमरे, फायर फाइटिंग सिस्टम लगाना आवश्यक है। पंडाल को फायर प्रूफ और इलेक्ट्रिक प्रूफ तौर पर बनाना है। ताकि विपरीत परिस्थिति में निबटा जा सके। वहीं पंडाल में एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।
सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि पूजा पंडाल के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था स्थापित की जा रही है। जिले के सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में होने वाले पूजा कमेटियों के साथ को-ऑर्डिनेट कर लगातार उनके संपर्क में रहें। शांति समिति के साथ बैठक आयोजित कर समस्याओं को दूर करें।