कपाली में नवविवाहित जोड़े के फंदे से झूलता शव मिलने से इलाके में सनसनी
चांडिल: जमशेदपुर से सटे सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर में एक नव विवाहित जोड़े का फंदे से झूलता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृतक दंपति की पहचान दिलकश (18) और हुसैन (25) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला के परिजनों ने युवक के परिवार वालों पर दोनों की हत्या कर शव को लटकाए जाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मृतक हुसैन गैरेज मिस्त्री का काम करता था.
हाल ही में दोनों की शादी हुई है. महिला के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और उसके शौहर को भी फंदे से लटका दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.