टीकाकरण को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों ने चेंगायडीह गांव पहूंचे
संवाददाता
जामताड़ा: जिले के ग्रामीण एवं जंगली क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण को लेकर फैले अफवाह पर लोग भ्रम पाल रखे हैं, जिसका परिणाम यह है जिले में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नहीं हो रहा है। ग्रामीण लोग टीकाकरण केंद्र पर जाना नहीं चाहते हैं। कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों के बीच डर व अफवाह को खत्म करने के लिए शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज , पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ,वन प्रमंडल पदाधिकारी बंकर अजिंक्य देवीदास सहित अन्य अधिकारियों के साथ जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत चेंगाइडिह गांव पहुंचे।उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने लोगों से बात चीत कर यह जानने की कोशिश की आखिरकार गांव में लोग क्यूं डर रहे हैं? उन्होंने लोगों को बताया इस वायरस से बचाव हेतु एक मात्र उपाय है टीकाकरण करवाना। यही आपको सुरक्षा कवच प्रदान करेगा। कहा कि जिस तरफ अन्य बीमारियों से बचने के लिए वैक्सीन लगाया जाता है। यह भी उसी तरह है अगर आप इसे लगवाते हैं तो इस कोविड महामारी से आप सुरक्षित रहेंगे। वैक्सिन सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है। यह आपके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। जिससे कोविड 19 का असर नहीं के बराबर होता है। उन्होंने लोगों से कहा कि वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। जब तक सभी लोग टीकाकरण नहीं करवा लेते तब तक इस पर पूर्णतः काबू नहीं किया जा सकता है। इस महामारी की रफ्तार को वैक्सीन के माध्यम से ही कम किया जा सकता है। कोरोना के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है। टीकाकरण को लेकर मन में भ्रांतियां ना पालें तथा ऐसे अफवाहों पर विश्वास नहीं करें तथा निर्भीक होकर टीकाकरण कराने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाएं तथा टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें।
वहीं मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने लोगों से कहा कि कोरोना से बचाव के एकमात्र सुरक्षित उपाय टीकाकरण है। टीका लगवाकर ही इस महामारी के प्रभाव को निष्क्रिय किया जा सकता है। इसलिए आप लोग पहले तो स्वयं टीका लगवाएं साथ ही अपने-अपने गांव के घर-घर जाकर युवा वर्ग वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें। टीकाकरण को लेकर अफवाहों से दूर रहने को भी बोलें।वहीं मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी बंकर अजिंक्य देवीदास ने कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर समाज में फैली भ्रांति पर विश्वास ना करें। हम लोगों ने भी अपना टीकाकरण करवाया है। यह सुरक्षित व प्रभावी है। साथ ही मास्क पहने और सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें। आप लोग भी टीकाकरण करवाइए, इससे आप भी सुरक्षित होंगे और आपका परिवार भी।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी जहीर आलम,अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।