जमशेदपुर अ क्षे स के द्वारा बड़ी कार्यबाई करते हुए साकची स्थित सब्जी बाजार में सब्जी खुदरा विक्रेता के द्वारा सब्जी के आड़ में प्रतिबंधित प्लास्टिक की स्टॉक कर बेचने का कार्य किया जा रहा था औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया ।
कुल 314 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़ाया है । आगे की करवाई की जा रही है । नगर प्रबंधक रवि भारती, एवं प्रकाश शाहू के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल के जवान सामिल थे