छऊ महोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, एसडीपीओ ने लिया स्टेडियम का जायजा
राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर सवैय्या ने गुरुवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीपीओ ने बताया कि महोत्सव के दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों और कार्यक्रम स्थल पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पैदल मार्च और वाहन गश्ती दल की तैनाती की जा रही है। स्टेडियम के अंदर पूरी सतर्कता के साथ पैदल पेट्रोलिंग टीम गश्त लगाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि महोत्सव के दौरान नशेड़ियों और हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर उपस्थित कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो ने जानकारी दी कि इस बार स्टेडियम के अंदर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। सभी दुकानें कार्यक्रम स्थल के बाहर लगाई जाएंगी। निरीक्षण के दौरान सब इंस्पेक्टर रामरेखा पासवान समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।