सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
-गोईलकेरा थाना क्षेत्र से तीन नक्सली गिरफ्तार
-नक्सलियों की निशानदेही पर विस्फोटक और हथियार बरामद
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त अभियान के दौरान नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र में रेलापराल व रायरोवा के पास जंगल क्षेत्र में नक्सलियों का दस्ता भ्रमणशील है। 16 मार्च को जिला पुलिस, कोबरा व सीआरपीएफ द्वारा अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान पंचलताबुरू जंगल से छत्तीसगढ़ के बीजापुर निवासी 30 वर्षीय रोहित पदम, पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के लोरपोंडा गांव निवासी 20 वर्षीय यूलिप जोजो और छोटानागरा थाना के मरांगपोंगा गांव निवासी 32 वर्षीय बासू बाहंदा को गिरफ्तार किया गया।
इनकी निशानदेही पर एक 303 रायफल, मैगजीन, 67 राउंड जिंदा कारतूस, 303 चार्जर 11 पीस, 60 किलो विस्फोटक, 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 27 तीर बम, 5 किलो का 4 पाइप बम, 9 विस्फोटक कंटेनर, नक्सली साहित्य, पिट्ठू बैग, सुतली बम, मेटल कटर, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, 28 ड्रिल मशीन, राइफल स्लिंग 2, मोटर मेकैनिज्म, दैनिक उपयोग का समान बरामद हुआ है। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ टोंटो और जेटेया थाना में कुल आठ मामले दर्ज हैं।