अवैध शराब के खिलाफ चलेगी व्यापक मुहिम, विरसानगर पुलिस की ‘अपनों’ पर भी कड़ी नजर
धीरज कुमार सिंह
अवैध शराब के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान से बिरसानगर पुलिस पर पहले की लगी छाप धुमिल नजर आ रही है पूर्व में यह आरोप लगाते आ रहा था कि एक बार छापेमारी होती है फिर शराब की बिक्री शुरू हो जाती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही छापेमारी से शराब माफिया पस्त नजर आ रहा हैं वहीं क्षेत्र की जनता राहत महसूस कर रही है दुर्गा पूजा के दौरान भी बिरसानगर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया था
यूं तो यह काम आबकारी विभाग का है परंतु नशे और नशेड़ीयों के खिलाफ जिला पुलिस के निर्देश पर चल रहे हैं अभियान में बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार माथुरी ने अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर अपनी मनसा जाहिर कर दी है
ज्ञात होगी आज सुबह थाना प्रभारी विवेक कुमार माथुरी के नेतृत्व में आज सुबह बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग ग्राम के स्वर्णरेखा नदी एवं नाला किनारे पर अवैध देशी शराब निर्माण के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत छापामारी कर तीन अवैध देशी शराब की भट्टी एवं करीब 200 से 250 किलो जावा महुआ एवं शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन एवं अन्य सामग्रियों को नष्ट किया गया।
बहरहाल आज की कार्रवाई से क्षेत्र के स्थानीय निवासी खुश नजर आ रहे हैं वही शराब माफिया की दहशत साफ झलकती नजर आ रही है थानेदार खुद अपनों की भी निगरानी कर रहे हैं,पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में स्कूटर के माध्यम से शराब की धुलाई पर भी प्रतिबंध लगा है जिससे राहगीर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं
जिस तेज रफ्तार से अवैध शराब से लदी स्कूटर चलती थी उससे कई एक बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है इन सब पर शिकंजा कसते ही स्थानीय निवासी राहत की सांस ले रहे हैं पुलिस कप्तान के योगदान के बाद से ही जिले में लगातार अवैध कारोबारीयों के साथ-साथ नशा उन्मूलन के खिलाफ चल रहे अभियान में सिदगोड़ा, सीतारामडेरा जुगसलाई गोविंदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है इससे पुलिस का मनोबल बढ़ा है