जमशेदपुर : रक्तदान अभियान की कड़ी में एसडीपी डोनेशन अभियान लागातार चल रहा है, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की श्रम से लगातार नये नये एसडीपी डोनर जुड़ रहे हैं, वहीं पहले से जुड़े डोनर नियमित एसडीपी दान कर रहे हैँ। आज इस क्रम में अधिवक्ता भवेश कुमार ने दूसरी बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 17 बार नियमित रक्तदान भी किया है। टाटा स्टील कर्मी श्री जैनेन्द्र शर्मा ने तीसरी बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 26 बार नियमित रक्तदान भी किया है। सभी एसडीपी डोनर को जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रशासक संजय चौधरी तथा एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने सम्मानित किया। रक्तदान अभियान की कड़ी में एसडीपी डोनेशन अभियान लागातार चल रहा है, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की श्रम से लगातार नये नये एसडीपी डोनर जुड़ रहे हैं, वहीं पहले से जुड़े डोनर नियमित एसडीपी दान कर रहे हैँ। आज इस क्रम में अधिवक्ता भवेश कुमार ने दूसरी बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 17 बार नियमित रक्तदान भी किया है। टाटा स्टील कर्मी श्री जैनेन्द्र शर्मा ने तीसरी बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 26 बार नियमित रक्तदान भी किया है। सभी एसडीपी डोनर को जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रशासक संजय चौधरी तथा एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने सम्मानित किया।