जमशेदपुर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विज्ञान दिवस के मौके पर आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस मौके पर विद्यार्थियों ने तकनीकी और विज्ञान को संबद्ध करते हुए प्रदर्शनी लगाई इन बच्चों ने जीते पुरस्कार प्रदर्शनी में पहला स्थान ब्लॉक चेन पर आधारित मॉडल के लिए प्रकाश,निशा, रायमुमी और भारती को, दूसरा स्थान सिवेज ट्रिटमेंट मॉडल के लिए रेणुका,अनुपमा और निधि और तीसरा स्थान कलेक्टिव नाउन पर
मॉडल बनाने के लिए निशा,अंजलि और रंजना को मिला कार्यक्रम की समन्वयक विज्ञान की सहायक प्रोफेसर कंचन तिवारी थीं. इस मौके पर डीबीएमएस ट्रस्ट के चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर,एडमिनिस्ट्रेशन ललिता चंद्रशेखर कॉलेज सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव उषा रामनाथन व तमिल
सेल्वी बालाष्णन,प्राचार्य डॉ.जूही समर्पिता,उप प्राचार्य डॉ. मोनिका उप्पल,पूनम कुमारी,गायत्री,ईवा शिप्रा मुंडू,अमृता चौधरी, सुरीना सिंह भुल्लर,डॉ.अरुण सज्जन सहित अन्य मौजूद रहे. प्रतियोगिता की निर्णायक फातिमा, मनीषा पाठक थीं अंत में अर्चना कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया