आज “मंगलम सिटी” आदित्यपुर जमशेदपुर में ‘सावन मिलन’ समारोह महिलाओं द्वारा मनाया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में ” सावन क्वीन” के साथ अन्य कई मनोरंजक और रोचक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ‘रेम्प वाक’
‘म्यूजिकल चेयर’ ‘महिला संगीत’ और ‘मेहंदी प्रतियोगिता’ की धूम रही। हरी रंगीन परिधान में मानो प्रकृति सुंदरता मानो “मंगलम सिटी” उतर आई हो। इस आयोजन में निना जैन, सरिता यादव, सरिता (बॉबी), पुष्पा मिश्रा, प्रीति मिश्रा,
नीतू, प्रेरणा, पायल, भावना, नमिता, उमा लाल,कल्पना, खुशबू, मंजू सिंह,ईशा, नीलम,सोना,प्रीति आहूजा और मंजू शर्मा ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।