हिंदुस्तान मित्र मंडल के प्रांगण में युवा विंग द्वारा आयोजित सावन महोत्सव धूमधाम से संपन्न, युवाओं ने रचा इतिहास
हिंदुस्तान मित्र मंडल युवा विंग बिहारी क्लब ने कभी यह सोचा नहीं था कि यह कार्यक्रम 1 दिन शहर के लिए अद्भुत होगा युवाओं की टीम ने कार्यक्रम के पहले से हर वर्ष जिस तरह से अभिभावकों से मार्गदर्शन लेकर जोश के साथ कार्यक्रम आयोजित करता है वह अन्य संस्थाओं के लिए अनुकरणीय है इस बार भी सावन महोत्सव में आम लोगों की सहभागिता ने कार्यक्रम को भव्य बनाया
हिंदुस्तान मित्र मंडल युवा विंग द्वारा आयोजित तीसरा सावन महोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न नृत्य पर महिलाएं खूब झूमी कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मषि विकास महिला मंच की अध्यक्ष विमल सिंह, विदेशी चौधरी, रजनी शर्मा, मंजू सिंह, रश्मि सिंह सुनीता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया ।बर्फ से बने महाशिवाले में पूजा अर्चना की गई इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न देवी-देवताओं के वेश में नृत्य की प्रस्तुति लोगों को खूब आकर्षित कर रही थी
कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश चौधरी अनिल ठाकुर के निर्देशन में युवा विंग के कुमार संदेश, सुजीत, मनीष कुमार ,धनंजय कुमार, जन्मजय सिंह, रिंकू कुमार, अमित कुमार, कुणाल गौतम, सोनू चौधरी, दीपक झा ,सोनू पांडे ,प्रसन्न जी, सुभाष जी ,अजीत जी ,सुबोध कुमार ,मिंटू जी, कृष्ण मोहन जी, शुभम् ,गौरव, चंदन ,कुणाल भारद्वाज ,विक्की पाजी, किशन, अनिकेत, मुख्तार पाजी
और तमाम हिंदुस्तान मित्र मंडल युवा विंग के सदस्यों महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अखिलेश चौधरी ने सभी का तहे दिल से धन्यवाद साथ साथ मीडिया के योगदान को धन्यवाद देते हुए सराहना की