कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गया सत्याग्रह कार्यक्रम
जामताड़ा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाये गये अग्निवीर योजना के विरोध में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार नाला विधानसभा में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में नाला प्रखंड मुख्यालय में सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंड नाला, फतेहपुर और कुंडहित के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों के साथ सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अग्निवीर योजना का विरोध जताया। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।