सरयू राय हिन्दू विरोधी है मंदिर निर्माण रोकवा कर धारा 144 लगना दुर्भाग्यपूर्ण :अप्पू तिवारी
सरयू राय के मंसूबो को कामयाब नही दिया जायेगा :राकेश साहू
आज दिनांक 24 नवम्बर 2021 दिन गुरुवार को ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक सदस्य अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मंदिर निर्माण में रोक लगा कर सरयू राय ने भारी भूल कर दिया है उनकी मानसिकता मंदिर कब्जा करने की है जो कभी पूरा नही होने दिया जायेगा, एक तरफ मंदिर निर्माण कार्य रोकवा कर जबरन प्रसाशन से धारा 144 लगवा दिया है जबकि दूसरे तरफ समझौता कर स्वयं सरंक्षक बनने की चाहत ले मंदिर पर कब्जा करने की नीयत रखे हुए है साथ ही उनके समर्थकों द्वारा रघुबर गुट और सरयू गुट के नाम शहर के हिन्दुओ को दिग्भर्मित करने का प्रयास कर रहे है, और मंदिर परिसर में कोई भी सहयोग की भावना से आ सकता है किसी को रोक नही है चाहे रामबाबू तिबारी हो विजय खान है,या मंत्री बन्ना गुप्ता हो इससे किसी गुट का होना नही हो सकता है ,मंदिर परिसर में निर्माण कार्य देख सभी हिंदुत्व के प्रति आस्था रखने वाले ईश्वरीय कार्य को देख सभी लोग आते है सभी पार्टी के लोग भी आते है लेकिन राय जी अपने व्यक्तित्व के प्रभाव में मंदिर कार्य को रुकवा देना सर्वथा अनुचित है इसका विरोध हर वक्त हर जगह किया जायेगा इसके लिए कल 11 बजे एक बैठक रखी गई है ।
सरयू राय के मंसूबो को कामयाब नही दिया जायेगा :राकेश साहू
आज दिनांक 25 नवम्बर 2021 दिन गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री राकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरयू राय अपने मंसूबो पर कभी कामयाब नही होंगे और मंदिर निर्माण को रघुबर गुट और सरयू गुट का हवा दे शहर को हिंसक मोड़ देना चाहते है और शांति प्रिय तरीके से हो रहे मन्दिर निर्माण कार्य को रोकना उनके मंदिर कब्जाने की नीयत को दर्शाता है ,राकेश साहू ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इतने निचले स्तर का विधायक हमलोगों ने नही देखा जो अपने महत्वकांक्षा पूर्ति के लिए किस हद तक जा सकते है ,कल से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत सरयू राय के खिलाफ होगी और मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने तक किसी भी हद तक जाने को तैयार है