SARAIKELA : ब्रॉउन शुगर के खिलाफ एसडीपीओ ने फिर किया आदित्यपुर में फ्लैग मार्च
निशाने पर मुस्लिम बस्ती, मौजूद रहे थानेदार
बोले एसडीपीओ किसी कीमत पर नहीं पनपने देंगे ब्राउन शुगर के कारोबारियों को
ब्राउन शुगर के लिए कुख्यात हो चुके सरायकेला के आदित्यपुर में गुरुवार को एक बार फिर से एसडीपीओ दिलीप खलको ने पैदल मार्च किया. यह पैदल मार्च आदित्यपुर थाना से होते हुए दिंदली बाजार के रास्ते आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती पहुंचा. जहां एसडीपीओ ने साफ शब्दों में मुस्लिम बस्ती के लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर ब्राउन शुगर के कारोबारी को प्रश्रय ना दे, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि ब्राउन शुगर को जड़ से मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़ेगा तो वह जाने से चूकेंगे नहीं. उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर को लेकर वरीय पदाधिकारियों का सख्त निर्देश है.
ऐसे में ब्राउन शुगर के कारोबारियों के खिलाफ एक्शन लेने से हम पीछे नहीं हटेंगे. इस दौरान थाना प्रभारी नितिन कुमार, महिला एवं पुरुष बल और टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद रहे. हालांकि आदित्यपुर से निकलकर ब्राउन शुगर के कारोबार ने पूरे कोल्हान को अपनी जद में ले लिया है. जब तक इसके सरगना को सलाखों के पीछे नहीं भेजा जाएगा और सप्लाई चैन को नहीं तोड़ा जाएगा तब तक ब्राउन शुगर के कारोबार पर नकेल कसना आसान नहीं होगा.
इससे पूर्व के भी अधिकारियों ने कई बड़े- बड़े दावे किए थे, मगर ब्राउन शुगर का कारोबार थमने के बजाय दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ता जा रहा है. कोल्हान के तीनों जिलों में इसका व्यापक प्रसार- प्रचार हो चुका है. गली- मोहल्ले से निकलकर इसके कारोबारी अब स्कूल- कॉलेज के छात्र- छात्राओं को निशाना बना रहे हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि नए एसडीपीओ दिलीप ख़लको के एक्शन का क्या असर होता है.