नव वर्ष को लेकर सरायकेला पुलिस सतर्क, सभी थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ की पैदल गस्ती
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर नव वर्ष को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर लोगों में सुरक्षा- व्यवस्था का एहसास दिलाने की कोशिश की जा रही है.
शांति व्यवस्था बनी रहे जिसको लेकर लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्ती किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को सीनी ओपी एवं आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया.
इस दौरान आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष पर अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में अराजकता या माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें.
जिससे पुलिस समय रहते हुए अपराधियों पर लगाम लगा सके. नये वर्ष पर हुड़दंग, छेड़खानी और पब्लिक प्लेस पर नशा करते पकड़े जाने वालों को नया साल हाजत में काटनी पड़ सकती है