जमशेदपुर मे आगामी 19 फ़रवरी को संत गाडगे शोभा यात्रा सह सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा हैं, संत गाडगे जागृति मंच के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा हैं.
रानीकुदर स्थित पेट्रोल पम्प के समीप इस शोभा यात्रा को प्रारम्भ किया जायेगा, जो पैदल यात्रा करते हुए बिस्टुपुर के मिलानी हॉल पहूंचेगी जहाँ एक सभा सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा, शोभा यात्रा मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संत गाडगे के आदर्शो को लोगों के समक्ष रखा जायेगा, वहीँ सम्मान समारोह मे लगभग 350 गरीब स्कूली छात्रों के बिच पाठ्य सामग्री का वितरण किया जायेगा, आयोजन कर्ताओं के अनुसार संत गाडगे ने शिक्षित
बनने का सन्देश सभी को दिया था और उसी सन्देश को आगे बढ़ाने का कार्य मंच कर रही हैं.