बागुनहातु से खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर 11 को सुबह 9:00 बजे संकल्प यात्रा : तरुण डे
खुदीराम बोस के बलिदान दिवस सह संकल्प यात्रा में हजारों लोग शामिल होकर शहीद खुदीराम बोस को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे उक्त बातें संवाददाता सम्मेलन में युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति के अध्यक्ष तरुण डे ने कही उन्होंने कहा कि सरकार खुदीराम बोस को भारत रत्न से सम्मानित करें
एवं पूरे देश में बलिदान दिवस के रूप में छुट्टी की घोषणा करें तरुण डे ने कहा कि 11 तारीख को बागुनहातु से रैली निकालेंगे जिसमें जमशेदपुर के समाजसेवियों ,बुद्धिजीवियों ,साहित्यकारों के साथ आम जनता से आग्रह है की रैली में शामिल होकर खुदीराम बोस को माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि दें
उन्होंने आगे कहा कि सरकार चौक चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में शहीद स्मारक लगाने का काम करें युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति समाज के सभी लोगों से इस संकल्प यात्रा में शामिल होने की अपील करती है
बागुनहातु फुटबॉल मैदान से संकल्प यात्रा 11 तारीख को सुबह 9:00 से सूर्य मंदिर होते हुए एग्रीको गोल चक्कर से लिट्टी चौक पार करते हुए मानगो खुदीराम बोस की प्रतिमा तक पहुंचेगी |