चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की ।
बैठक के क्रम में जिला पदाधिकारी नेg शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं आदि के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा सभी संबंधित जिलास्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि
विभागीय अपेक्षा के अनुरूप जिले के सभी विद्यालयों का संचालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल विकसित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्तरों पर नियमित एवं नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु प्राप्त आवंटन के आलोक में वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करने, माननीय न्यायालय में लंबित मामलों का ससमय
निष्पादन करने हेतु निर्देश देने के साथ-साथ शिक्षा विभाग से संबंधित शिक्षकों,कर्मियों के पेंशन,सेवान्त लाभ , एरियर आदि भुगतान से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया। इसी कड़ी में
उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से उनके क्षेत्राधिकार अंतर्गत पेंशन,सेवान्त लाभ ,एरियर भुगतान से संबंधित परिवादों के संबंध में पृच्छा के उपरांत शनिवार 20 मई, 2023 को संबंधित बीआरसी में विशेष शिविर का आयोजन करते हुए
सभी संबंधित कर्मियों,परिजनों से पेंशन,सेवान्त लाभ , एरियर भुगतान आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त करने तथा प्राप्त आवेदनों के आलोक में 30 जून तक सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने प्रस्तावित शिविर के आयोजन के संबंध में विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों आदि को जानकारी देने के साथ-साथ व्यापक जागरूकता का प्रसार करने का भी निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा के क्रम में विभिन्न प्रकंड विकास पदाधिकारियों से इस योजना के क्रियान्वयन स्थिति तथा मासिक रूप से किए जाने वाले निरीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के उपरांत सभी संबंधित पदाधिकारियों को मेन्यू के अनुसार, साफ-सुथरा वातावरण में छात्र,छात्राओं को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों से लक्ष्य के अनुरूप एमडीएम निरीक्षण
करने के साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को भी बेस्ट प्लस ऐप के द्वारा निरीक्षण करने तथा निरीक्षण
प्रतिवेदन संधारित करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से संबधित विषयों की समीक्षा के दौरान उन्होंने वीरपुर, खोदावंदपुर एवं मंसूरचक में निर्धारित संख्या से काफी कम नामांकन रहने पर पृच्छा की तथा नामांकन में वृद्धि हेतु प्रयास करने का निर्देश दिया गया। ध्यातव्य हो कि जिले में सभी 18 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निर्धारित नामांकन 1800 के विरुद्ध वर्तमान में कुल 1621 बालिकाएं
नामांकित हैं। इसी प्रकार उन्होंने इन विद्यालयों में स्वीकृत पद के विरुद्ध रिक्त पदों को भी यथासंभव भरने का निर्देश दिया। 0-18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण हेतु पूर्व में सर्वेक्षित बच्चों के प्रमाणीकरण हेतु
आयोजित विशेष शिविर में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने हेतु सभी प्रकंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23।के दौरान में सर्वेक्षण 0-18 आयु वर्ग के कुल 8680 दिव्यांग बच्चे चिन्हित हुए थे जिसमें से कुल 2660 बच्चों का पूर्व
में ही प्रमाणीकरण किया जा चुका है। शेष 6020 बच्चों के प्रमाणीकरण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में अब तक।कुल 1285 दिव्यांग बच्चों को प्रमाणीकरण किया गया है। बैठक के
दौरान विद्यांजली ऐप की उपलब्धि, पाठ्य पुस्तको के वितरण स्थिति, प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन की स्थिति, चिन्हित विद्यालयों में सिविल वर्क आदि से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की।गई तथा लंबित कार्यों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुखों से संबंधित प्रखंड में शिक्षा की व्यवस्था, शैक्षणिक स्थिति, शिक्षा संबंधी अवसंरचनाओं, शिक्षको एवं उनके स्थानांतरण,प्रतिनियुक्ति आदि
के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा उके द्वारा दिए गए फीडबैक एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु जिला
शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस कड़ी में जिला पदाधिकारी ने।सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात से संबंधित
अद्यतन प्रतिवेदन 31 मई, 2023 तक जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि आवश्यकतानुरूप कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित किया जा सके।
इससे पूर्व प्रखंड प्रमुख, डंडारी, प्रखंड प्रमुख, मटिहानी, प्रखंड प्रमुख, वीरपुर प्रखंड प्रमुख, बरौनी, प्रखंड प्रमुख, तेघड़ा;प्रखंड प्रमुख, छौड़ाही; प्रखंड प्रमुख, बलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में।अतिक्रमण, विद्यालयों में कक्षा निर्माण, विद्यालय परिसर के चाहरदीवारी निर्माण, छात्र शिक्षक अनुपात, शिक्षकों के
ऐच्छिक स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति, विद्यालयों उत्क्रमण, विद्यालय भवनों का निर्माण आदि से संबंधित कई
महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय साझा की, जिस पर जिला पदाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग जिले में बेहतर शैक्षणिक माहौल की स्थापना तथा विभागीय निर्देशों के आलोक में जिले के
सभी विद्यालयों में बेहतर अवसंरचना निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मीला कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) मो. जमाल मुस्तफा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) चंदन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना ) रविंद्र कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता सहित सभी संभाग प्रभारी एवं पीएम पोषण योजना अंतर्गत सभी प्रखंड साधन सेवी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख आदि मौजूद थे।