समाजवादी पार्टी ने फाइनल किए 3 उम्मीदवारों के नाम,रामजी लाल सुमन, जया बच्चन और आलोक रंजन बनेंगे सांसद
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि पार्टी ने पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बताया कि यह सभी उम्मीदवार आज 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में राज्यसभा उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसमें इन तीनों के नाम पर सहमति बनी थी। समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार मंगलवार को यानी आज नामांकन की तैयारी है। राज्यसभा सीट के लिए 37 विधायकों के वोट चाहिए।
समाजवादी पार्टी के वर्तमान में 108 विधायक हैं, उसे 3 सीटों पर जीत के लिए 111 विधायकों की जरूरत है। इंडिया गठबंधन में होने से कांग्रेस के 2 मत भी उसे मिल जाएंगे। इस हिसाब से उसके पास 110 वोट हो जाएंगे। पार्टी का दावा है कि उसके पास तीन प्रत्याशी जिताने के लिए पर्याप्त बहुमत है।