साकची स्थित होटल सागर में जमशेदपुर पैकर मूवर संगठन और झारखंड पैकर मूवर फेडरेशन का सम्मेलन हुआ जिसमें पैकर्स मूवर्स व्यवसाय की उन्नति और विकास के लिए परिचर्चा हुई पैकर्स मूवर्स व्यवसाय वर्तमान में गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है या सेवा व्यवसाय से जुड़े लोगों के अस्तित्व के ऊपर गंभीर आर्थिक संकट छा गई है
क्योंकि इसमें बड़ी-बड़ी बाहर की लॉजिस्टिक्स कंपनी एवं जालसाज पैकर्स के आने से पैकर मूवर्स व्यवसाय पर गंभीर संकट आ गई है इस पर चर्चा से सभी ने अपने विचार रखे और इस व्यवसाय में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए रूपरेखा तैयार की
इस सम्मेलन की अध्यक्षता जमशेदपुर पैकर्स मूवर्स के अध्यक्ष संतोष कुमार शार्दुल ने किया इस सम्मेलन में झारखंड पैकर्स मूवर्स फेडरेशन के अध्यक्ष कुंदन सिंह सचिव धीरज ग्रोवर विवेक मिश्रा मंटू गांधी
धनंजय पांडे मनोज कुमार अजीत कुमार सुमन शैलेश घनश्याम कुमार आर्यन राज उत्तम दास संजय कुमार संजीव कुमार जितेंद्र यादव सुनील कुमार रजनीश आदि उपस्थित हुए धन्यवाद ज्ञापन विवेक मिश्रा ने किया