साकची :वॉल पेंटिंग पर भड़के बहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती
25 मई कों जमशेदपुर संसदीय सीट पर चुनाव होना है, ऐसे मे राजनितिक पार्टियां अपने अपने स्तर पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं, साकची बाजार इलाके मे कई स्थानों पर भाजपा के निशान का वॉल पेंटिंग बना हुआ था,
जिसे देखकर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सह बहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती भड़क उठे, बता दें वें जनसम्पर्क अभियान चलाने हेतु साकची बाजार पहुंचे थे और इसी दौरान उनकी नजर भाजपा के वॉल पेंटिंग पर पड़ी और इसपर वें भड़क उठे,
उन्होंने मौके से ही जमशेदपुर अक्षेस के उप प्रसाशक कों फोन कर जवाब तलब करने लगे, उन्होंने कहा की एक तरफ भाजपा संविधान की बात करती है, दूसरी तरफ आचार संहिता उल्लंघन करती है
और ये उसकी कथनी और करनी कों दर्शाता है, इसके कुछ ही देर बाद भाजपा के सभी वॉल पेंटिंग पर काले रंग की पोताई नजर आई.