एमपीडब्ल्यू संघ एवं एनएचएम संघ का अधिवेशन आगामी मार्च महीने में करा दिया जाए:संघ
झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कार्यसमिति की बैठक साथी संत कुमार झा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल परिसर में संपन्न हुई .कार्यक्रम की शुरुआत में कोरोना काल में दिवंगत हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।बैठक में सर्व समिति से विशेष शाखा के बचे हुए कार्यकाल के लिए ऋषिकेश गिरी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया की 2211 के स्वास्थ्य कर्मियों का जीपीएफ/सीपीएफ अपडेशन कराने हेतु सिविल सर्जन को पत्र लिखा जाएगा
एसीपी/एमएसीपी की बैठक करवाई जाए एसीपी/एमएसीपी मिलाने के उपरांत जिला लेखा से सत्यापन करवाई जाए
बकाया वेतन अभिलंब निर्गत किया जाए अनुमंडल अस्पताल के अबटन हेतु पत्र लिखा जाए एमपीडब्ल्यू संघ एवं एनएचएम संघ का अधिवेशन आगामी मार्च महीने में करा दिया जाए
कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक शिष्टमंडल वार्ता की जाए.
बैठक में जिला मंत्री रविंद्र नाथ ठाकुर ,दीपक कुमार,शर्मिला ठाकुर,तुषार कांति बनर्जी,राजू कुमार,हेमंत कुमारी,रूप कश्यप, वरुण पाल,निशांत कुमार कुणाल,सुजाता घटवारी, सरोजिनी महतो,बिंदु कुमारी, प्रदीप कुमार,मनोज कुमार तिवारी,रविंदर रवि,कुसुमांजलि, रूबी कुमारी,अमोद कुमार सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष मंत्री एवं कोषाध्यक्ष मौजूद थे।