राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर सद्भावना का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शहर के करीब 10,000 लोग आपसी भाईचारे व सद्भावना के लिए दौड़ लगायेंगे. उक्त सद्भावना रन के लिए सोमवार को केके आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते हुए संयोजक विकास सिंह ने बताया कि रन फॉर सद्भावना में इस बार पूर्व सैनिक परिषद, यंग इंडियंस,ऑल इंडिया होप लाइन, केके आवास, आदित्या इंस्टीच्यूट के साथ ही शहर के विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों के साथ ही स्कूली विद्यार्थी भी हिस्सा ले रहे हैं.
रन फॉर सद्भावना के जरिये सामाजिक तानाबाना बने रहे इसका भी संकल्प लिया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान आज के दौर में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता पर भी चर्चा की जायेगी. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
——
साकची गोलचक्कर से सुबह 6 बजे होगा रन
रन फॉर सद्भावना नामक इस शार्ट मैराथन की शुरुआत दो अक्तूबर की सुबह छह बजे साकची गोलचक्कर से होगी जो स्ट्रेट माइल रोड, जुबिली पार्क होते हुए सर दोराबजी टाटा पार्क के पास सुबह 8.30 बजे समाप्त होगी. इसमें शामिल होने के लिए अब तक करीब 10,000 से अधिक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
जमशेदपुर ब्लाइंड स्कूल के बच्चे होंगे आकर्षण का केंद्र
रन फॉर मैराथन अस बार अपने आप में नायाब होगा. इस मैराथन में जमशेदपुर ब्लाइंड स्कूल के बच्चों को भी शामिल किया गया है. उक्त बच्चे समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को हर बाधाअों को पार कर मंजिल तक पहुंचने की सीख देंगे. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक या फिर अन्य व्यवस्था को संभालने के लिए करीब 300 स्वयंसेवकों को भी तैनात किया जायेगा. शांति, सद्भावना और स्वच्छता के उद्देश्य से आयोजित इस सद्भावना रन के प्रस्थान स्थल और गंतव्य स्थल पर आयोजन से जुड़े स्वयंसेवक साफ-सफाई भी करेंगे. स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को आयोजन समिति की अोर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा.