सच्चिदानंद राय जमशेदपुर के टेल्को अस्पताल में वेंटिलेटर पर भाजपाइयों को फुर्सत नहीं!
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ये सच्चिदानन्द राय हैं. जनसंघ काल के हिंदूवादी नेता. अविभाजित बिहार में भाजपा को जमानेवाले स्तंभों में से एक सच्चिदानंद राय जमशेदपुर के टेल्को अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं. स्थानीय मीडिया में खबर चल रही है, लेकिन भाजपा के स्वनामधन्य और मूर्धन्य नेताओं को समाचार लिखे जाने तक बीमार राय साहब का हाल जानने की फुर्सत नहीं मिली है.
हां राष्ट्र संवाद ने जब खबर चलाई तो कुछ भूमिहार नेताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा जबकि सोशल मीडिया पर अन्य भाजपाई स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं इसलिए जब ये भी बीमार पड़ेंगे तब दूसरे भाजपाई सोशल मीडिया पर लिखेंगे भगवान उन्हें जल्द स्वस्थ करें
पत्रकार राकेश कहते हैं कि जब सिंंहभूम जिला भाजपा संगठन विभाजित हुइ थी तो पूर्वी सिहभूम जिले के तदर्थ समिति के अध्यक्ष बने थे सच्चिदानंद राय।जब पूर्वी सिहभूम जिला सांगठनिक रुप से विभाजित हुई थी तो जमशेदपुर महानगर भाजपा के पहले जिला संयोजक बने थे यानि कि दो बार जिला भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं।