रामनवमी पर बवाल: धालभूमगढ़ में मंदिर के पास मांस मिलने से तनाव, NH-18 जाम
पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र नरसिंहगढ़ स्थित हनुमान वाटिका मंदिर के पास रामनवमी के मौके पर झंडा के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा मांस रखे जाने की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-18 पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे हाईवे पूरी तरह जाम हो गया है।
सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने लोगों से सड़क खाली करने की अपील की, लेकिन भीड़ ने बात मानने से इनकार कर दिया। मंदिर की घंटी सहित अन्य धार्मिक सामग्री के गायब होने की भी खबर है, जिससे लोगों में और नाराजगी देखी जा रही है।
गौरतलब है कि इसी मंदिर में 17 फरवरी 2024 को भी प्लास्टिक में भरा मांस मिला था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उसकी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। इससे पहले से ही लोगों में असंतोष था, जो अब इस ताजा घटना के बाद भड़क उठा है। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी रवाना हो चुके हैं, लेकिन एनएच-18 पर भारी जाम होने के कारण उन्हें वहां तक पहुंचने में खासी परेशानी हो रही है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।