भगवानपुर ,बेगुसराय: मंगलवार को जिला उत्पाद विभाग की टीम ने भगवानपुर चौक स्थित बसही निवासी मोहन राम को उसके भूंजा के दुकान से चलाई बाली देशी शरमब के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।इस छापेमारी उत्पाद विभाग की पदाधिकारी खुशबू ,पल्ब्बी , सहित पुलिस बल मौजूद थे।